लखीमपुर खीरी: बाघ ने हमला कर जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहे युवक को किया घायल

वन दरोगा ने टीम के साथ बाघ को खदेड़ा, तब बची युवक की जान   

लखीमपुर खीरी: बाघ ने हमला कर जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहे युवक को किया घायल

बेलरायां, अमृत विचार। बेलरायां पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव महाराजनगर में घर के निकट दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने पर गश्त कर रहा वन दरोगा और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन टीम ने युवक के सामने खड़े बाघ को किसी तरह खदेड़ दिया। घायल युवक को निघासन सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
 
गांव महाराजनगर वन रेंज बेलरायां क्षेत्र के दुधवा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। शुक्रवार को गांव निवासी श्रीराम (45) शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहा था। इसी बीच छुपे बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज पर गश्त कर रहे लौदरिया बीट के वन दरोगा अभिषेक सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान तमाम ग्रामीण भी आ गए। टीम ने शोर शराबा कर किसी तरह से बाघ का खदेड़ कर श्रीराम की जान बचाई। बाघ के हमले से श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे लेकर गांव पहुंचे। वन दरोगा ने सरकारी वाहन से घायल को सीएचसी निघासन ले जाकर भर्ती कराया है। उधर गांव के निकट हुए बाघ हमले से ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त हो गई है। वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि श्रीराम पतली जलौनी लकड़ियां बीन रहा था। इस दौरान बाघ ने हमला कर उस घायल किया है। घायल का सीएचसी में उपचार चल रहा है। 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला