लखीमपुर खीरी: बाघ ने हमला कर जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहे युवक को किया घायल
वन दरोगा ने टीम के साथ बाघ को खदेड़ा, तब बची युवक की जान
बेलरायां, अमृत विचार। बेलरायां पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव महाराजनगर में घर के निकट दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने पर गश्त कर रहा वन दरोगा और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन टीम ने युवक के सामने खड़े बाघ को किसी तरह खदेड़ दिया। घायल युवक को निघासन सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गांव महाराजनगर वन रेंज बेलरायां क्षेत्र के दुधवा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। शुक्रवार को गांव निवासी श्रीराम (45) शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर जंगल में जलौनी लकड़ी बीन रहा था। इसी बीच छुपे बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज पर गश्त कर रहे लौदरिया बीट के वन दरोगा अभिषेक सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान तमाम ग्रामीण भी आ गए। टीम ने शोर शराबा कर किसी तरह से बाघ का खदेड़ कर श्रीराम की जान बचाई। बाघ के हमले से श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे लेकर गांव पहुंचे। वन दरोगा ने सरकारी वाहन से घायल को सीएचसी निघासन ले जाकर भर्ती कराया है। उधर गांव के निकट हुए बाघ हमले से ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त हो गई है। वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि श्रीराम पतली जलौनी लकड़ियां बीन रहा था। इस दौरान बाघ ने हमला कर उस घायल किया है। घायल का सीएचसी में उपचार चल रहा है।