Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...

Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...

कानपुर, अमृत विचार। मतगणना स्थल गल्लामंडी नौबस्ता में उपचुनाव की तैयारियां पूरी हैं। गल्लामंडी के दूसरे गेट से सुबह पांच बजे से मतगणना कार्मिकों की एंट्री होगी। हर कार्मिक को तलाशी से गुजरना पड़ेगा। रेंडमाइजेशन के बाद सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सुरक्षा के लिहाज से काउंटिंग वाले चबूतरे के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। मंडी के पहले गेट से अधिकारियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। 

गल्लामंडी में एक चबूतरे को काउंटिंग के लिए तैयार किया गया है। चबूतरे के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है। निकास व प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। कार्मिकों के साथ राजनीतिक लोगों को भी तलाशी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। चबूतरे पर कुल 14 मेजें लगाई गई हैं। जहां काउंटिंग होगी। इसी चबूतरे पर दो अतिरिक्त मेजें भी लगाई गई हैं, जहां डाक मतपत्र और सर्विस मतदाता के वोटों की गिनती पहले ही पूरी कर ली जाएगी।

इसके बाद बूथों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। कुल 20 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। मतगणना का एक राउंड 30 मिनट में पूरा होगा। पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी से निगरानी होगी। एक राउंड में 14 बूथों की गिनती एक साथ होगी। एसीएम तृतीय (आरओ) राम शंकर ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद सूची लेकर मतगणना कार्मिक गल्लामंडी पहुंचेंगे। आरओ ने बताया कि मतगणना के दौरान हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। जिनकी देखरेख में मतगणना होगी। एक टेबल पर तैनात मतगणना कार्मिक दूसरे टेबल पर नहीं जा सकेंगे। आरओ ही हर टेबल पर निरीक्षण कर सकता है। 

यह प्रत्याशी हैं मैदान में 

प्रत्याशी का नाम पार्टी 

नसीम सोलंकी सपा 

वीरेंद्र कुमार बसपा

सुरेश अवस्थी भाजपा 

अशोक पासवान सभी जन पार्टी 

कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय

अग्निशमन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि मतगणना स्थल गल्लामंडी का शुक्रवार को निरीक्षण कर अग्निशमन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंडी परिसर में तीन दमकल, दो आधुनिक फायर ब्रिगेड बाइक, 30 फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं। मतगणना के दिन जनरेटर रूम के पास ज्यादा लोड होगा, इसलिए वहां अतिरिक्त व्यवस्था हैं। परिसर में दो स्टेशन अफसर समेत करीब 25 कर्मियों की ड्यूटी हैं। जरूरत पर सभी स्टेशन अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा गया है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला