लखीमपुर खीरी: दुधवा जंगल से लाई जा रही सागौन की लकड़ी बरामद
बेलरायां, अमृत विचार: थाना सिंगाही पुलिस और उत्तर खीरी वन रेंज बेलरायां की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुधवा जंगल से काटकर लाई जा रही बेशकीमती सागौन की लकड़ी से भरे छोटा हाथी को गुरुवार की देर शाम कस्बे के खैरीगढ़ तिराहे के पास पकड़ लिया। पकड़ा गया छोटा हाथी खैरीगढ़ की तरफ से सिंगाही आ रहा था। वन विभाग की टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार की देर शाम थाना सिंगाही के एसएसआई हीरालाल रावत और उत्तर खीरी निघासन रेंज बेलरायां के वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह टीम के साथ संयुक्त गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग दुधवा नेशनल पार्क से काटी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी भरकर छोटा हाथी से सिंगाही की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस व वनविभाग की टीम ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच आ रहे चालक ने चेकिंग देख छोटा हाथी खड़ा कर दिया और मौके से भाग निकला।
शक होने पर टीमें मौके पर पहुंची तो देखा उसमें सागौन की लकड़ी भरी हुई थी। वन विभाग की टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसओ सिंगाही अजीत कुमार ने बताया कि पकड़ी गई पिकअप को वनरेंज बेलरायां के सुपुर्द किया गया है।
वनक्षेत्राधिकारी बेलरायां (नार्थ) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छोटा हाथी में 11 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद हुई है। पिकअप रमियाबेहड़ के एक व्यक्ति के नाम हैं। जांच की जा रही है। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि लकड़ी दुधवा टाइगर रिजर्व, बफरजोन से काटकर लाई गई है या फिर खेतों से काटी गई है। यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। उधर सूत्रों ने बरामद लकड़ी दुधवा जंगल से काटकर लखनऊ ले जाने का दावा किया है।
जानकारी में आया है कि पार्क के जंगल से काटकर लाई जा रही सागौन की लकड़ी बरामद हुई है। जिसके बारे में मै आपको मोबाइल पर कुछ नहीं बता सकता हूं- रमेश यादव, वन क्षेत्राधिकारी वन रेंज, दुधवा नेशनल पार्क बेलरायां।
दुधवा के वनकर्मियों की मिलीभगत से पार्क में लकड़ी माफिया हावी
दुधवा टाइगर रिजर्व की बेलरायां पार्क वन रेंज के तहत इन दिनों लकड़ी माफिया हावी है। पार्क रेंज के कर्मचारियों की मिलीभगत से बेशकीमती साखू और सागौन के पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी वन विभाग के अफसरों को नहीं है, लेकिन अफसर भी आंखे मूंदे हुए हैँ। सूत्र बताते हैं कि इन दिनों खैरीगढ़ और बेलरायां क्षेत्र में वनकर्मियों की मिलीभगत से साखू व सागौन की लकड़ी का कटान तेजी से हो रहा है।
पकड़ी गई पिकअप इससे पहले भी कई बार खैरीगढ़ की तरफ आती-जाती दी। सूत्रों ने बताया कि बेलरायां पार्क रेंज के तहत बेलरायां के अलावा भैरमपुर, बेलापरसुआ, शीतलापुर आदि स्थानों पर बड़े पैमाने पर माफिया बड़े पैमाने पर साखू व सागौन की लकड़ी काटकर महंगे दामों पर बाहर सप्लाई कर रहे हैं। दुधवा नेशनल पार्क के वन क्षेत्राधिकारी बेलरायां रमेश यादव से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि इसकी जानकारी नहीं है, इसे दिखवाते हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल