Kanpur Dehat: दो बाइक आमने-सामने टकराईं; एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती
कानपुर देहात, रूरा, अमृत विचार। कस्बे में बुधवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में परिजन कानपुर हैलट अस्पताल ले गए।
काशीपुर के मौजा बैजुपुरवा का रहने वाला विकास उर्फ़ शालू (26) बाहर रहकर ट्रक चलाता था। उसने अपने बड़े भाई कल्लू की मौत के बाद चिरौरा रनियां की रहने वाली अपनी भाभी कामिनी पाल के साथ विवाह कर लिया था। बुधवार की रात वह चिरौरा रनियां के पास ट्रक खड़ा कर बाइक से अपने गांव बैजूपुरवा आ रहा था।
तभी कस्बा रूरा में हरिओम मोबाइल शाप से कुछ दूरी पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने विकास की मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में शालू उर्फ़ विकास के अलावा दूसरी बाइक में सवार रूरा गढ़ी निवासी बब्बन सेंगर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजनों के साथ पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष रामजी गुप्ता, रोहित चौहान, पप्पू सिंह आदि लोग दोनों घायलों को सीएचसी रूरा लेकर आए।
जहां डॉक्टर हिना खान ने प्राथमिक उपचार किया। बब्बन को उसके परिजन इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल ले गए। जबकि विकास को गंभीर हालत में जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों को विकास की मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया और उसकी पत्नी कामिनी बदहवास हो गई।
जबकि मां मनोरमा, भाई शैलेंद्र आदि का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता छोटे पाल ने बताया कि पूर्व में उसके बड़े बेटे कल्लू की आकस्मिक मौत हो चुकी है। मृतक विकास की दो वर्ष की बेटी आशिकी भी है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।