Kannuaj: कलेक्ट्रेट में कमिश्नर ने की बैठक; दी चेतावनी, बोले- मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर जिम्मेदार होंगे ये लोग...

Kannuaj: कलेक्ट्रेट में कमिश्नर ने की बैठक; दी चेतावनी, बोले- मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर जिम्मेदार होंगे ये लोग...

कन्नौज, अमृत विचार। निर्वाचक नामावलियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत मण्डलायुक्त, कानपुर मंडल/रोल प्रेक्षक अमित गुप्ता कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कहा कि बीएलओ द्वारा अगर किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाये। मतदाता सूची अपडेटेड होनी चाहिए तथा सभी मतदाताओं के नाम सूची में अंकित हों। सुपर चेकिंग के तहत फार्मों का सत्यापन किया जाये। 

मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत फार्म 6,7,8 के कुल 15582 फार्म प्राप्त हुये है। इस दिशा में और प्रयास करें, नए मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाये। व्यापक प्रचार-प्रसार कर विशेष तिथियों 23, 24 नवम्बर 2024 को अधिक से अधिक फार्म भरवाये जाएं। 

उन्होंने ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो, नाम जोड़ने-काटने एवं संशोधन के लिए फार्म 6, 7, 8 की जानकारी दी। साथ ही मोबाईल एप से काम करने की कार्यप्रणाली को बताया और कहा कि शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार करने में बीएलए का सहयोग भी आवश्यक है। कहा कि डुप्लीकेट मतदाता व मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से अलग करें। 23 और 24 नवम्बर को नाम जोड़ने-काटने एवं संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बीएलओ का भी सहयोग जरूरी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि दावे/आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24 दिसंबर 2024 को किया जायेगा, तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को होगा।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ताजा समाचार

Pratapgarh News : महिला फरियादी के सामने मालिश कराने वाले एसओ को एसपी ने हटाया
Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- उप चुनाव दुबारा हो, चुनाव में अर्ध सैनिक बल तैनात हो, पुलिस बीजेपी के लिए काम करती दिखी
Prayagraj News : वुजूखाना के एएसआई सर्वे के मामले की सुनवाई अब 2 दिसंबर को
Kanpur: जवाहरपुरम योजना का होगा विस्तार; काश्तकार नहीं लगा सकेंगे अड़ंगा, केडीए ने उठाया ये कदम...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू