लखीमपुर खीरी: गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
भीरा, अमृत विचार: दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से निकलकर गांव मघही में एक सिख फार्मर के घर के निकट बुधवार की देर शाम बाघ पहुंच गया। बाघ को देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण को आशंका है कि बाघ गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है। इस डर से किसान अब खेतों की तरफ जाने से भी कतराने लगे हैं।
भीरा वन रेंज के गांव मंघही के निकट फार्मर अवतार सिंह ने अपने घर के पास बुधवार की देर शाम बाघ को घूमते देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना रेंजर राजाराम शर्मा को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने शोर शराबा किया तो बाघ दहाड़ता हुआ पास के गन्ने के खेत में चला गया, लेकिन सुबह खेत पर गन्ना छीलने गए मजदूरों ने उसकी दहाड़ सुनी तो वह उल्टा भाग खड़े हुए।
इस समय जंगल से निकलकर आबादी के निकट गन्ने के खेतों में पहुंच रहे बाघों की मौजूदगी से किसानों व मजदूरों में डर का माहौल बना है। वह खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। किशन, अवतार सिंह, मनोहर सिंह, रमनदीप सिंह, प्रेम सिंह का कहना है कि किशनपुर के जंगलों में जहां टाइगर देखने से पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। वही आबादी के निकट और गन्ने के खेतों में इनके घूमने से ग्रामीण और मजदूर डरे-सहमे हैं। उन्होंने वन विभाग से गन्ने के आसपास मौजूद बाघ को जंगल के अंदर भिजवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, भेजा जेल