लखीमपुर खीरी : 21 से 23 तक घर-घर वोटर बनने का दिया जाएगा संदेश

एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगारसेवक व सफाईकर्मियों को मिला दायित्व

लखीमपुर खीरी : 21 से 23 तक घर-घर वोटर बनने का दिया जाएगा संदेश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में मतदाता बनने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 28 नवंबर तक दावे और आपत्तियां ली जानी हैं। इसके अलावा आज और कल घर घर जाकर 18 साल की  उम्र पूरी कर चुके या फिर एक जनवरी 2025 को 18 साल के होने वाले युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगारसेवक से लेकर सफाईकर्मियों को सौंपी गई है।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि साल 2025 में एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, व एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए 21 से 23 नवंबर तक विशेष अभियान चलेगा। लोगों के घर घर जाकर वोटर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वीप योजना के तहत 21 व 22 नवंबर को एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी अपने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को फार्म-छह भरकर 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस में बीएलओ को अभिलेखों के साथ मुहैया कराएंगे। इस  दिन सभी बूथों पर एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी बूथों पर मौजूद रहेंगे। इसकी निगरानी सीएमओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, डीपीओ सहित सभी ईओ करेंगे।

स्वीप योजना के तहत होंगी प्रतियोगिताएं 
एडीएम ने बताया कि स्वीप योजना के तहत 21, 22 व 23 नवंबर को शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगितायें कराकर एक जनवरी से एक अक्तूबर 2025 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसकी निगरानी डीआईओएस, करेंगे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बाइक सवारों का असलहा लहराते वीडियो वारयल