लखीमपुर खीरी: महाकाल दर्शन को गया परिवार...अकेला घर पाकर चोरों ने लगाई सेंध
कुम्हारन टोला में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। पुलिस गश्त को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने नगर के मोहल्ला कुम्हारन टोला में एक मकान का ताला तोड़ दिया। चोरों ने सेफ, अलमारी, बक्से आदि के ताले तोड़कर सारा सामान खंगाल डाला। गृहस्वामी परिवार सहित उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने गए हैं। गृह स्वामी के दामाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मकान पर पहुंचकर जांच कर नमूने लिए हैं। अनुमान है कि करीब 20 लाख से अधिक का माल चोर उठा ले गए हैं।
मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी अशोक गुप्ता उर्फ टिल्लू नगर के बड़े कबाड़ के कारोबारी हैं। गुरुवार को वह परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। शुक्रवार की रात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर बाहर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में सेफ, अलमारी, सूटकेस, बक्सों आदि के ताले तोड़ दिए और पूरा सामान खंगाल डाला। लोगों ने जब सुबह ताले टूटे देखे तो उनके रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। इस पर तमाम लोग व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घर के अंदर बिखरे सामान और उनकी हैसियत अनुसार पुलिस और मोहल्ले वालों का अनुमान है कि चोरी करीब 20 लाख से अधिक की हुई है। हालांकि इसकी सही जानकारी पीड़ित परिवार के आने पर ही हो सकेगी।
व्यापारी को दी चोरी की सूचना
मकान में हुई चोरी की सूचना व्यापारी शोक गुप्ता को दी गई है। नगर की भूतनाथ कॉलोनी निवासी टिल्लू के दामाद रजनीश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर अशोक गुप्ता टिल्लू के वापस आने के बाद ही चोरी की वास्तविक स्थिति का पता चल पाने को कहा है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम में शामिल फोरेंसिक एक्सपर्ट ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। कोतवाल गोला गोकर्णनाथ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अशोक गुप्ता उर्फ टिल्लू के दामाद की तहरीर मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: फूड प्रोडक्ट्स प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान