बदायूं : भट्ठे पर 11 मजदूरों को बनाया बंधक, आयोग से शिकायत पर पहुंचे अधिकारी

तहसीलदार और पुलिस को गांव नूरनगर कौड़िया में बंधक मिले मजदूर और उनके परिवार

बदायूं : भट्ठे पर 11 मजदूरों को बनाया बंधक, आयोग से शिकायत पर पहुंचे अधिकारी

बिसौली/ओरछी, अमृत विचार। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव नूरनगर कौड़िया में ईंट भट्ठे पर 11 मजदूर और उनके परिजनों को बंधक बना लिया गया। उनके साथ मारपीट करके बिना रुपये दिए जबरन काम कराने की बात सामने आई है। एससीएसटी आयोग और श्रम विभाग से शिकायत हुई। आयोग के आदेश पर बिसौली तहसीलदार मौके पर पहुंचे। शिकायत सही मिली। मजदूरों को बंधकमुक्त कराया गया। उन्हें रुपये देकर वापस घर भेजा गया है।

तहसील बिसौली के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव नूरनगर कौड़िया में आरएस ईंट भट्ठा है। जहां जिला बुलंदशहर के थाना लखावटी क्षेत्र के गांव जागीराबाद के रहने वाले 11 मजदूर काम करते थे और अपने परिजनों के साथ रहते थे। आरोप है कि मजदूरों को मजदूरी नहीं दी। उन्हें और उनके परिवार के लोगों को ईंट भट्ठा मालिक और ठेकेदार समेत पांच लोगों ने बंधक बना लिया। विरोध करने पर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए शारीरिक रूप से परेशान किया। थाना जागीरबाद क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी राजेश ने आयोग और श्रम विभाग से शिकायत की। बंधक बनाए गए मजदूर और उनके परिजनों को उनके घर भिजवाने की मांग की। आयोग के कहने पर डीएम निधि श्रीवास्तव ने बिसौली तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को मौके पर जाकर जांच करने को निर्देशित किया। तहसीलदार, फैजगंज बेहटा इंस्पेक्टर जवाहरलाल पुलिस बल और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मजदूर गांव किशनपुर निवासी ओमपाल, राजेश, जयपाल, सतीश, लायकराम, दिलीप, रामकुमार, राजकुमार, रामबाबू, जयवीर, वीरपाल और उनके परिवार के लोग मिले। मजदूरों के बयान दर्ज किए गए। मजदूरों ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक ने गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिलाने के बहाने उनका आधार कार्ड लिया और बंधक बना लिया है। तहसीलदार ने सभी को बंधकमुक्त कराकर पुलिस के साथ डीसीएम से उनके घर भिजवाया। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ईंट भट्ठे पर मजदूरों को बंधक बनाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे थे। सभी के बयान दर्ज किए हैं। सभी को उनके घर भेजा गया है। भट्ठा मालिक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दरगाह आलिया कादरिया पर उर्स के दूसरे दिन भी उमड़ा जायरीन का सैलाब

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी