मुरादाबाद : वोटरों को धमकाने व पर्ची चेक करने में हेड कांस्टेबल निलंबित

मुरादाबाद : वोटरों को धमकाने व पर्ची चेक करने में हेड कांस्टेबल निलंबित

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की कुंदरकी विधानसभा में उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को धमकाया और उनकी वोटर आईडी चेक की। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी ने एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और 8 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया। उन्होंने निलंबित सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

विधानसभा कुंदरकी पर बुधवार को मतदान कराया गया। मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को जगह-जगह रोक दिया। उनकी आईडी चेक की। कुंदरकी बूथ पर हेड कांस्टेबल विपिन सिरोही ने मतदाताओं की आईडी चेक की। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है। इसकी शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने शिकायत मिलने पर विपिन सिरोही को निलंबित कर दिया। इसके अलावा डिलारी थाने के एसआई अमरपाल, कुंदरकी थाने के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, डिलारी थाने के हेड कांस्टेबल रिजवान, रामपुर जनपद से आए हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, बिजनौर जनपद से आए हेड कांस्टेबल अजब सिंह, रामपुर जनपद से आए कांस्टेबल मूलचंद्र, मूंढापांडे थाने की महिला कांस्टेबल लक्ष्मी और दीपिका को ड्यूटी से हटाया गया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि निलंबित हेड कांस्टेबल और ड्यूटी से हटाए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

ताजा समाचार