लखीमपुर खीरी: साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर की 1.40 लाख की ठगी

पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में केस दर्ज, जांच शुरू

लखीमपुर खीरी: साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर की 1.40 लाख की ठगी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। साइबर जालसाजों ने पलिया कलां के एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया और रिश्तेदार बनकर उसकी बेटी के खाते से 1.40 लाख रुपये अपने अलग-अलग खाता नंबरों पर ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पलिया के मोहल्ला पठान-एक निवासी अब्बास अली ने बताया कि 31 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को रिश्तेदार बताया और भरोसे में लेकर कुछ जानने वालों को भुगतान करने की बात कही। कॉलर ने कहा कि वह उसके खाते में रुपया डालेगा। फिर वह रुपया दिए गए नंबरों पर भेजना होगा। पीड़ित ने कहा कि उसे आनलाइन रुपए भेजने की जानकारी नहीं है। इस पर वह बार-बार विनती करने लगा, लिहाजा उन्होंने कॉलर की बात अपनी बेटी रुकैय्या से कराई। इसी बीच कालर ने फर्जी मैसेज भेजा जिसमें 15 हजार रुपए खाते में भेजने की बात उसे बताई। एक के बाद एक पांच मैसेज उसके मोबाइल में आए। कॉलर ने कहा कि उसने उनके खाते में 1.40 लाख रुपए भेज दिए हैं। इन रुपयों को बताए गए नंबरों पर उसने भेजने को कहा। रुकैय्या ने अपना खाता चेक नहीं किया और कॉलर के बताए गए नंबरों पर धनराशि भेज दी। इसके बाद उसने खाता देखा तो कोई भी धनराशि उसके खाते में नहीं आई थी। इस पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना साइबर सेल को दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जेवर चोरी कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला