कन्नौज: वकीलों का उग्र प्रदर्शन, एसडीएम ने लेखपालों को धरने से उठाया
तिर्वा,कन्नौज,अमृत विचार। लेखपालों के लगातार धरने से आक्रोशित हुए वकीलों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर एसडीएम ने धरना दे रहे लेखपालों को वहां से उठा दिया और वकीलो को समझा बुझाकर शांत कराया। हालांकि लेखपाल हड़ताल पर डटे हुए हैं।
बता दें कि शनिवार को वकील देंवेंद्र कुमार ने अपने साथी महतेपूर्वा गांव निवासी श्रीनाथ व अज्ञात साथियों के साथ मिलकर तहसील दिवस के बाद सभागार में घुसकर लेखपाल हृदेश पांडे के साथ मारपीट कर दी थी। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद होने के बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सोमवार से लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना देते हुए हड़ताल शुरू कर दी। वह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। तहसील में दो दिन से चल रहे लेखपालों के धरने से तहसील आ रहे किसानों को दिक्कत होने लगी।
इस पर भड़के वकीलों ने बुधवार को एकजुट होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अशोक कुमार, नायब तहसीलदार अतुल हर्ष ने पहले वकीलों को वार्ता कर समस्या का समाधान की बात कही। जब वकीलों का आक्रोश थमता नजर आता न दिखा तो तहसील में धरना दे रहे लेखपालो को वहां से हटाने साथ वकीलो को समझा बुझाकर शांत कराया।
वकीलो व एसडीएम के बीच तीखी नोंकझोंक
धरना दे रहे लेखपालों के सामने प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाने पहुंचे एसडीएम अशोक कुमार व वकीलों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। वकीलो ने कहा कि जब मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है तो आरोपी को पकड़ने का काम पुलिस का है। तो लेखपाल धरना क्यो दे रहे। पुलिस अपना काम करेगी। काफी देर तक गरमागरमी के बाद वकील शांत हो गए।
जारी रहेगी हड़ताल, अन्य तहसीलों से मांगा समर्थन
धरने से उठने के बाद हड़ताल पर डटे लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तहसील में जानलेवा हमला होने की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा की मांग की। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष को पत्र भेजकर अन्य तहसील से समर्थन की मांग की। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव बताया कि जब हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे थे तो उसी दौरान वकीलो द्वारा उग्र प्रदर्शन करके साजिश के तहत हमला किया गया है। आरोप लगाया कि वकीलो ने दरी खींच कर लेखपालो को जबरदस्ती धरने से उठा दिया था। कहा कि हड़ताल जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव : जनपद के 425 बूथों पर 56.89 प्रतिशत हुआ मतदान