कटेहरी विधानसभा उपचुनाव : जनपद के 425 बूथों पर 56.89 प्रतिशत हुआ मतदान

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव : जनपद के 425 बूथों पर 56.89 प्रतिशत हुआ मतदान

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम पांच बजे तक चली। सुबह से ही बूथों पर मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइने लगी रहीं। बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रही। शाम पांच बजे तक कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के 425 बूथों पर कुल 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। चुनाव प्रकिया समाप्त होते ही 11 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। 23 नवंबर को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटों की गिनती होगी। 

बता दें कि सामान्य विधानसभा चुनाव में कटेहरी सीट से सपा के लालजी वर्मा विधायक चुने गए थे। बाद में हुए लोकसभा चुनाव में वह सांसद चुने गए। जिसके बाद खाली हुई कटेहरी सीट पर उपचुनाव हुआ। जिसमें सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा सपा से चुनाव मैदान में हैं, वहीं पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद बीजेपी से और बसपा से अमित वर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आठ अन्य प्रत्याशी भी इस चुनाव में जनता के समर्थन की आस लगाए बैठे हुए हैं। मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण पर रहे। 

मतदान केंद्रों का मंडलायुक्त और आइजी ने किया निरीक्षण

मंडलायुक्त गौरव दयाल और आइजी प्रवीण कुमार ने प्राइमरी स्कूल कटेहरी फस्ट, कंपोजिट विद्यालय अहिरौली समेत कई अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने प्राथमिक विद्यालय अलनपुर, हाजी नुरुल्लाह जूनियर हाईस्कूल इल्तिफातगंज समेत कई अन्य मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर वहां पर मतदान कर रहे लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील किया। एएसपी पश्चिमी विशान पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा, प्राथमिक विद्यालय सेनपुर, कंपोजिट विद्यालय लोहझरा समेत कई अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: जनेश्वर मिश्र पार्क: गुलाब वाटिका की बढ़ेगी रौनक, लगाये जायेंगे 1500 से अधिक प्रजातियों के पौधे