मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव...आरोप-प्रत्यारोप के बीच कुंदरकी में 57.18 प्रतिशत मतदान
कड़ी सुरक्षा में 436 बूथों पर डाले गए वोट, सपा और एआईएमआईएम प्रत्याशी ने लगाया मतदाताओं को धमकाने का आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। आरोप-प्रत्यारोप और नोकझोंक के बीच कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में 57.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके 12 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत को ईवीएम में लॉक कर दिया।
मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान, एआईएमआईएम प्रत्याशी हाफिज वारिस ने प्रशासन और पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। इसे लेकर कई जगह पर पुलिस से मतदाताओं और सपा प्रत्याशी की नोक-झोंक भी हुई। सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर सत्ता के बल पर भाजपा के पक्ष में एकतरफा मतदान कराने का आरोप लगाते हुए मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा की। इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद वारिस ने भी मतगणना के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न बात कही।
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को मतदान बेहद धीमा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। कुंदरकी क्षेत्र में कई बूथों पर मतदाताओं ने पुलिस कर्मियों पर मतदान से रोकने का आरोप लगाया। कहा कि मतदान को जाते समय पर्ची चेक की जा रही है और कोई न कोई कमी बताया धमकाते हुए वापस किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर बैरीकेडिंग कर दी गई है। मतदाताओं विरोध और नोक-झोंक की सूचना पर सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान भी बूथों पर पहुंचे और उनकी भी पुलिस कर्मियों से नोक-झोंक हुई। हालांकि मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से 225 मतदान केंद्रों के 436 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र के 3,84,673 मतदाताओं में से 219,956 ने अपने मताधिकार का प्रयोग शाम 5 बजे तक किया। सुबह और दोपहर में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आई। शाम पांच बजे तक 57.18 प्रतिशत मतदान हुआ।