जनेश्वर मिश्र पार्क: गुलाब वाटिका की बढ़ेगी रौनक, लगाये जायेंगे 2200 से अधिक प्रजातियों के पौधे
लखनऊ, अमृत विचार। गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित गुलाब वाटिका जल्द देश के सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन में शुमार होगी। वाटिका में गुलाब की 2200 से अधिक देसी-विदेशी प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे, जो देश में गुलाब की अलग-अलग किस्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को रोज गार्डेन का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं उच्चीकृत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 के पास लगभग चार एकड़ क्षेत्रफल में राष्ट्रीय स्तर की गुलाब वाटिका विकसित की है। वर्तमान में यहां गुलाब की 1500 से अधिक देसी व विदेशी प्रजातियों के पौधे लगे हैं। इसमें एक तरफ विदेशी प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ देसी प्रजाति (डोमेशियाना) के पौधे लगाएं हैं। इससे वाटिका में भ्रमण करने वाले लोगों को गुलाब की सुंगध मिलती रहे। अब यहां पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए गुलाब की 2200 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाएंगे। इससे देश भर के सभी रोज गार्डेन में गुलाब का सबसे बड़ा कलेक्शन लखनऊ में होगा।
फसाड लाइटों की रोशनी बढ़ाएगी फूलों की रंगत वाटिका में सुविधाओं को उच्चीकृत करते हुए हॉर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराए जाएंगे। इससे गार्डेन की सुंदरता और बढ़ेगी। गार्डेन के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट्स पर गजीबो बनेंगे। पाथ-वे के किनारे आकर्षक डिजाइन की बेंच लगाकर सुरक्षा के लिए फेन्सिंग कराई जाएगी। इसके अलावा फसाड लाइटों की रोशनी गुलाब के फूलों की रंगत बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों व युवाओं को गुलाब वाटिका से जोड़ने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में रोज फेस्टिवल का आयोजन भी होगा।
दो लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने जॉगर्स पार्क का निरीक्षण किया तो खामियां मिली। नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही अधूरे कार्य गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए।
बुधवार को उपाध्यक्ष ने बसन्तकुंज योजना स्थित जॉगर्स पार्क का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था मेसर्स श्री साईं शक्ति द्वारा हॉर्टीकल्चर व अनुरक्षण का कार्य संतोषजनक नहीं मिला। चेतावनी देते हुए दो लाख रुपये जुर्माना लगाया। निर्देश दिए कि टॉयलेट ब्लॉक व बाउन्ड्रीवॉल आदि की मरम्मत व रंगाई पुताई, हॉर्टीकल्चर, साइनेज बोर्ड व विद्युत सम्बंधी कार्यों का एस्टीमेट तैयार कराकर तत्काल कार्य शुरू कराएं। इसके अलावा पार्क में पुराने टूटे हुए झूलों को बदलने के साथ ओपन जिम विकसित की जाए। निरीक्षण में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत सम्बंधित जोनल अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त, 49.3 फीसदी हुए मतदान