Etawah: पत्नी, दो बेटियों

Etawah: पत्नी, दो बेटियों

फोटो संख्या 07- पुलिस के साथ पकडी गई आरोपी प्रेमिका

 की हत्या के आरोपी की प्रेमिका को भेजा गया जेल 

इटावा शहर का चर्चित हत्याकांड ,

इटावा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में एक सप्ताह पूर्व पत्नी दो पुत्रियों व पुत्र की गला घोंट कर हत्या करने वाले मुकेश वर्मा की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि उसने मुकेश वर्मा को परिवार के लोगों की हत्या के लिए प्रेरित किया था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस मुकेश वर्मा सहित चार लोगों को जेल भेज चुकी है। 

मोहल्ला लालपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी रेखा वर्मा पुत्री भाव्या , काव्या व पुत्र आदि की घर के अंदर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। बाद में उसने रेल से कटने का नाटक किया । पुलिस ने स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चारों की हत्या करने की बात स्वीकार की। छानबीन के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ उसके मोबाइल की छानबीन के दौरानअन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए उसी के आधार पर पुलिस ने मुकेश वर्मा के भाई व रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छानबीन के दौरान पता चला कि मुकेश ने कानपुर में रहने वाली प्रेमिका को एक शोरूम खुलवाया था। पत्नी व परिवार के लोग इसका विरोध करते थे। प्रेमिका के द्वारा उकसाने पर उसने पूरे परिवार की हत्या करने का षडयंत्र रखा। उसने पहले खाने में नशीली गोलियां मिलाई।

नशा होने के बाद उसने चारों की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह घर में ताला लगाकर पूरे शहर में घूमता रहा। देर शाम उसने ट्रेन से कटने का नाटक किया। पुलिस ने उसे पकडा तो उसने हत्या का राज खोल दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेमिका का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

बुधवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि वह केस की पैरवी करने के लिए इटावा आ रही है तभी पुलिस ने अम्बेडकर चौराहे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी महिला को अम्बेडकर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।