Unnao: नहर माइनरों की होगी साफ सफाई, किसानों को मिलेगा खेतों तक पानी, सफाई के लिए शासन ने मंजूर किये इतने करोड़ रुपये...

Unnao: नहर माइनरों की होगी साफ सफाई, किसानों को मिलेगा खेतों तक पानी, सफाई के लिए शासन ने मंजूर किये इतने करोड़ रुपये...

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के किसानों को अगली रबी की फसल की सिंचाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लाखों किसानों को सिंचाई के लिए छोटी व बड़ी नहरों व माइनरों से पानी मिलने में दिक्कत नहीं होगी। सिल्ट ज्यादा होने की वजह से टेल तक माइनरों व रजबहों की सफाई कराई जाएगी। नहरों की सफाई के लिए शासन ने 1.21 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सिंचाई विभाग नहरों का सर्वे करा रहा है। इसके बाद सफाई कार्य शुरू कराया जाएगा।

बता दें जिले में सिचाई विभाग के क्षेत्र में 118 माइनर व 12 रजबहे हैं। इन नहरों व रजबहों से लाखों किसान फसलों की सिंचाई करते हैं। इस बार नहरों की सफाई के लिए 1.21 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति मिली है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सर्वे में उन नहरों की पहचान की जाएगी जिनमें सफाई कराने की जरूरत ज्यादा हैं। बाकी कुछ नहरे व माइनर अभी गीली है। जिनकी सूखने के बाद सफाई होगी। किसानों को दिसम्बर के महीने में ही पानी खेतों की सिचाई के लिए मिल सकेगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 नवम्बर के बाद से माइनरों व रजबहों की साफ सफाई का काम शुरू जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो मेरा नाम नहीं…गैंगस्टर का एक और ऑडियो वायरल...जांच में जुटी पुलिस