रामपुर : सड़क हादसे में 4 वर्षीय बालिका की मौत, भाई घायल
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
सैदनगर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 4 वर्ष की बालिका की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। दोनों बच्चे पिता के साथ बाइक से कुछ खरीदने के लिए आए थे। बालिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेमपुर चौराहे का है। खेमपुर मझरा चांद निवासी यूसुफ अली बुधवार शाम को अपने ढाई साल के बेटे अरबाज और 4 वर्षीय बेटी उनजिला के साथ बाइक से खेमपुर चौराहे से कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे। बताते हैं कि वह जैसे ही वह इमरती गांव के पास आए, तो गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। बाइक में झटका लगते ही दोनों बहन-भाई बाइक से नीचे गिर गए। दोनों को नीचे गिरा देख मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से पिता दोनों घायल बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टर ने देखते ही उनजिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पहुंच गए। घायल भाई अरबाज को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। इस दौरान पुलिस भी गांव पहुंच गई। बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की बात कहने लगी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामे के बाद बच्ची के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष करम सिंह पाल ने बताया परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है। न ही परिजन कोई कानूनी कार्रवाई चाहते हैं।
भाई की इकलौती बहन थी उनजिला
उनजिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यूसूफ अली के एक बेटा और एक बेटी है। जिसको परिजन बड़े प्यार से पाल रहे थे लेकिन, बुधवार को हुए हादसे में 4 वर्ष की उनजिला की मौत के बाद परिजनों के होश उड़ गए। वह अपने भाई की इकलौती बहन थी।हादसे के बाद देर शाम ग्रामीण के घर लोगों का तांता लगा रहा।
ये भी पढ़ें - रामपुर : रास्ते में युवक को रोककर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार