Prayagraj News : प्री-नर्सरी के छात्र को पीटने और अश्लीलता का आरोप लगाने पर स्कूल को मिली नोटिस
प्रयागराज, अमृत विचार: इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्री नर्सरी के छात्र को बीते 14 अक्टूबर को अश्लील हरकत करने पर पीटने और स्कूल से निकाले जाने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से रिपोर्ट और दस्तावेज मांगे है।
नैनी कोतवाली के मामा भांजा इलाके की रहने वाली महिला का आरोप है कि उनका तीन साल का बेटा लिटिल प्लानेट एकेडमी मामा भांजा में क्लास शिशु(प्री नर्सरी) में पढ़ता है। बीते 14 अक्टूबर को वह स्कूल गया हुआ था। स्कूल में जब उसे लेने के लिए पहुंची तो बेटा रोता हुआ मिला। महिला ने बताया कि बेटे और उसी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची से रोने का कारण पूछा तो, बताया गया कि टीचर ने पीटा है। महिला ने स्कूल की टीचर माही और प्रिंसिपल सत्यदेव जायसवाल से मिलकर बच्चे के पीटने के बारे में जानने की कोशिश की। जिसके बाद बताया गया कि बच्चे में किसी बच्ची के स्कर्ट में हांथ डाला हुआ था जिसके बाद उसे सिर्फ फटकार लगाई गयी थी। महिला का आरोप है कि तीन साल के बच्चे पर अश्लीलता का आरोप किस सबूत के आधार पर लगाया गया।
महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल से कैमरे की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मांगा तो उन्हे नही दिखाया गया। जिसके बाद महिला ने मामा भांजा चौकी और नैनी कोतवाली और बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की तहरीर भी दी थी। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पाण्डेय ने स्कूल पहुंचकर जांच करते हुए एक नोटिस जारी की थी। उस दौरान भी कोई कार्रवाई नही की गयी। वही स्कूल प्रबंधन को एक बार फिर से नोटिस जारी करते हुए स्कूल के दस्तावेज मांगे गये है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि स्कूल को एक बार फिर से नोटिस जारी की गयी है। स्कूल से दस्तावेज मांगे गये है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : होटल से मुक्त कराए गए छह बाल श्रमिक, स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार को सौंपा