Kanpur: जहरीली गैस से मजदूर की मौत, सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। जूही थानाक्षेत्र में एक घर पर सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य बाल-बाल बच गए। मकान मालिक ने परिजनों को रुपये की पेशकश की तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जूही खुर्द निवासी 35 वर्षीय दिनेश मजदूरी करता था। बहनोई राकेश ने बताया कि दिनेश घर पर अकेले रहता था। सोमवार को जूही परमपुरवा में रहने वाला एक व्यक्ति घर पर स्थित सीवर टैंक की सफाई कराने के लिए दिनेश को ले गया था। जहां सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई। सीवर टैंक सफाई में दो और मजदूर लगे थे लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
आरोप है कि मकान मालिक ने दिनेश के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। वह लोग जब वहां पहुंचे तो उसने 50 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा करने को कहा। इस पर उन लोगों की मकान मालिक से तीखी नोकझोंक हुई। उन लोगों ने भाई की मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मकान मालिक को फटकार लगाते हुए घटना की जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।
थाना प्रभारी बोले-जानकारी नहीं
जूही प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है। जबकि पंचनामा के कागज पुलिस कर्मी पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंच चुका था। उस पुलिस कर्मी से जब घटना की जानकारी की गई तो वह भी बोला कि उसे पता नहीं क्या हुआ। केवल पेपर लेकर यहां भेज दिया गया।