लखीमपुर खीरी : देवकली हाल्ट पर गुड्स साइट बनाने की तैयारी, हुई पैमाइश
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुन: स्टेशन बनने का मैसेज, रेलवे ने किया खंडन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-मैलानी के बीच स्थित देवकली हाल्ट पर गुड्स साइट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए गत दिवस रेलवे के कई विभागों के अधिकारियों ने प्लेटफार्म परिसर की नाप जोख की है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर देवकली हॉल्ट को पुन: स्टेशन बनाए जाने की मैसेज वायरल हो गया। हालांकि रेलवे के लोगों ने इसका खंडन किया है। उनका कहना है कि गुड्स साइट बनने के लिए पैमाइश कराई गई है। यह कब तक बनेगा। इस संबंध में बता पाना भी मुश्किल है।
मीटर गेज पर लखीमपुर गोला के बीच तीन स्टेशन देवकली, फरधान, रजागंज के अलावा भल्लिया बुजुर्ग हॉल्ट थी। मगर, ब्रॉडगेज के बाद रेलवे ने फरधान को स्टेशन बरकरार रखकर देवकली और रजागंज को हॉल्ट कर दिया। हालांकि रेलवे ने फरधान स्टेशन पर कोयला उतारने के लिए गुड्स साइट भी बना दी। इधर, गत दिवस देवकली हॉल्ट पर रेलवे अधिकारी टीई, पीडब्लूआई, ट्रैफिक एवं कमर्शियल इंस्पेक्टर ने पहुंच कर नाप जोख कर नक्शा आदि मंडल कार्यालय भेजा है। इसको देखकर आस पास के ग्रामीणों में देवकली को पुन: स्टेशन बनाए जाने की संभावना दिखने लगी। बुधवार को इसका मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के लिए नहीं, बल्कि गुड्स साइट निर्माण को लेकर पैमाइश कराई गई है। देवकली हाल्ट परिसर की पैमाइश कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है।
देवकली हाल्ट की पैमाइश कराए जाने के बारे में जानकारी नहीं है। यदि नाप जोख हुई ळै तो मालुमात करके ही कुछ बता सकता हूं।
-महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : 21 से 23 तक घर-घर वोटर बनने का दिया जाएगा संदेश