Ayodhya News: अयोध्या मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन प्रणाली कमजोर, सुरक्षा को लेक मिल चुकी दो बार नोटिस
अयोध्या, अमृत विचार। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की अग्निशमन प्रणाली भी कमजोर है। अग्निशमन विभाग अब तक दो बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नोटिस दे चुका है, लेकिन उसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। झांसी कांड के बाद अब अग्निशमन विभाग ने तीसरी नोटिस तैयार कर ली है। वह भी भेजी जाएगी। हालांकि प्राचार्य का दावा है कि हम सरकार के सभी निर्देशों के सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में हुए अग्निकांड में कई बच्चों की मौत हो गई। सोशल मीिडया पर हर तरफ वहां के मेडिकल कॉलेज प्रशासन की छीछालेदर हो रही है। झांसी कांड के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज भी अलर्ट पर दिखा। सुबह बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद शुक्ला, डॉ. पीयूष रंजन व अन्य स्टाफ ने सुरक्षा के मद्देनजर एसएनसीयू व पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।
प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि यहां जून में ही अग्निशमन यंत्रों को लेकर ऑडिट कराई गई थी। झांसी कांड ने झकझोर कर रख दिया है। चूंकि वहां रहा भी हूं। इसलिए मन और भी दुखी है। जून में यहां ऑडिट हुई थी। सरकार के सभी िनर्देशों का पालन किया जाता है। अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि बताया कF जिले के सभी अस्पतालों की चेकिंग कराई गई थी। सब कुछ ठीक-ठाक है। मेडिकल कॉलेज की अग्निशमन प्रणाली कमजोर है। इसको लेकर जनवरी से अब तक दो बार नोटिस दिया जा चुका है। झांसी कांड के बाद तीसरी नोटिस तैयार कर ली गई। वह भी भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Gonda News: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी, एक हादसे नें बदला घर का मंजर