महाकुम्भ 2025 : मेलाधिकारी ने पाण्टून पुल निर्माण न होने की जांच का दिया आदेश 

प्रदेश सचिव शिव सेना रुचि तिवारी ने महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को सौंपा पत्र 

महाकुम्भ  2025 : मेलाधिकारी ने पाण्टून पुल निर्माण न होने की जांच का दिया आदेश 

लोनिवि की जांच रिपोर्ट आने के बाद शुरु होगा पाण्टून पुल का निर्माण : मेलाधिकारी 

प्रयागराज, अमृत विचार :  शिव सेना की प्रदेश सचिव रूचि अभिषेक तिवारी ने महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र सौंपा। जिसमें मांग की गयी है कि मेजा के मदरा - मुकुंदपुर, सिरसा क्षेत्र में पाण्टून पुल के शीघ्र निर्माण की मांग किया है।

उन्होंने कहा कि कई वर्ष से नवंबर माह में गंगा नदी पर पाण्टून पुल बनता है जिससे लाखों क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में सुविधा होती है। ज्ञापन लेते हुए महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मामले की जांच करके शीघ्र रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने शिव सेना की प्रदेश सचिव रूचि अभिषेक तिवारी को आश्वासन दिया है कि पाण्टून पुल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा और क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

शिव सेना की प्रदेश सचिव रूचि अभिषेक तिवारी ने मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद को बताया कि यह पाण्टून पुल कई वर्ष से गंगा नदी पर बन रहा है जिससे कि आसपास प्रयागराज भदोही के 100 से अधिक गांवों के लाखों लोगों को इस पार से उस पार आने - जाने में बहुत सुविधा होती थी। अब गंगा पार करके आने - जाने के लिए लाखों लोगों को बहुत अधिक परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में इस बार अधिक पाण्टून पुल बनाया जा रहा है जिस कारण से इस बार मदरा - मुकुंदपुर, सिरसा का पाण्टून पुल नहीं बनेगा।

महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि मैंने किसी पाण्टून पुल का निर्माण नहीं रोका है। किस कारण से इस पाण्टून पुल का निर्माण नहीं हो रहा है जांच का आदेश लोक निर्माण विभाग को दिया हूं, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि अगर आसपास के बड़ी संख्या में लोगों को पाण्टून पुल न बनने से परेशानी हो रही है तो पाण्टून पुल का निर्माण होगा। शिव सेना के प्रदेश सचिव श्रीमती रूचि अभिषेक तिवारी के पत्र को मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद ने शासन को भेजने का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि मेजा के मदरा - मुकुंदपुर , सिरसा, में गंगा नदी पर लगभग 35 वर्ष से पाण्टून पुल का निर्माण हो रहा था लेकिन इस बार पाण्टून पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग नहीं कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में इस बार पाण्टून पुल ज्यादा निर्माण हो रहा है इसलिए मेजा में गंगा नदी पर पाण्टून पुल का निर्माण नहीं हो सकेगा। महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि पाण्टून पुल का निर्माण होगा और क्षेत्रीय लोगों को परेशानी नहीं होने पाएगी।

यह भी पढ़ें- दिसंबर 2026 में देश को मिलेगा पहली Night Safari का उपहार, 900 एकड़ से अधिक में फैली होगी लखनऊ की डे और नाइट सफारी, इन सुविधाओं से होगी लैस