James Van Der Beek बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित, बोले- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं 

James Van Der Beek बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित, बोले- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं 

लॉस एंजिलिस। 'डॉसन क्रीक' के अभिनेता जेम्स वान डेर बीक का कहना है कि वह बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित हैं तथा इसका इलाज करा रहे हैं। अभिनेता (47) को ‘सीएसआई: साइबर और पोज’ के साथ-साथ 'वर्सिटी ब्लूज', 'टेक्सास रेंजर्स' और 'द रूल्स ऑफ अट्रैक्शन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

बीक ने ‘पीपुल’ पत्रिका से कहा कि वह बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित हैं और इसका इलाज करा रहे हैं। उनका परिवार पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, आशावाद के लिए कारण मौजूद हैं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। 

https://www.instagram.com/p/DB7ZtoJuQUb/

अभिनेता ने बाद में 'इंस्टाग्राम' पर कहा, मैंने जल्द ही 'पीपुल' पत्रिका के साथ इस बारे में विस्तार से बात करने की योजना बनाई है... ताकि जागरूकता बढ़ाई जा सके और अपनी कहानी अपने शब्दों में कही जा सके। लेकिन आज सुबह-सुबह तब उस योजना को बदलना पड़ा जब मुझे बताया गया कि एक 'टैब्लॉयड' (अखबार) इस खबर को प्रकाशित करने जा रहा है। बीक ने कहा कि वह निजी तौर पर इससे गुजर रहे हैं और इलाज करा रहे हैं तथा अपने स्वास्थ्य पर पहले की तुलना में अधिक ध्यान दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Baby John Teaser : वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज, एक्शन से है भरपूर