Ayodhya News : बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के साथ खेल कूद को बढ़ावा दे रही सरकार

सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

Ayodhya News : बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के साथ खेल कूद को बढ़ावा दे रही सरकार

अयोध्या, अमृत विचार : परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कालेज शुक्लापुर के मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने उद्घाटन किया। 

विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी की सरकार आयी है तब से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई के बेहतर माहौल के साथ साथ खेल की गतिविधियों में भी छात्र छात्राओं को निखारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो सरकारी विद्यालय पहले जर्जर और बदहाली के दौर से गुजरते थे वो आज चमक रहे है। आज सरकार ने कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में परिवर्तन किए हैं। आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने विधायक का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में खो खो में न्याय पंचायत सीवन विजेता व भेलसर उपविजेता रही।

कबड्डी जूनियर वर्ग बालक में फिरोजपुर मख्दूमी विजेता व हलीम नगर उपविजेता रही।कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में सीवन विजेता व भेलसर उपविजेता रही। दौड़ की 100 मीटर जूनियर बालक प्रतिस्पर्धा में सीवन के मिथुन प्रथम व सरैठा के शिवलाल द्वितीय, 200 मीटर में हलीम नगर के सुजीत प्रथम व सरैठा के सुशील द्वितीय,400 मीटर में सीवन के मिथुन प्रथम व सरैठा के सुनील ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया संचालन रामकृष्ण गुप्ता ने किया। अविनाश पांडेय, सत्येंद्र पाल सिंह, मो गयास, श्रीप्रकाश पाठक, रामकृष्ण गुप्ता, अशोक यादव, अशोक वर्मा, रामानुज तिवारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 : मेलाधिकारी ने पाण्टून पुल निर्माण न होने की जांच का दिया आदेश