शाहजहांपुर: मौसी के घर जा रहे छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

मौसी के घर नहीं पहुंचा, तब परिजनों ने किया तलाश

शाहजहांपुर: मौसी के घर जा रहे छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मौसी के घर जा रहे छात्र की बहादुरपुर हाल्ट के निकट ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। तिलहर पुलिस ने रात ही में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब वह मौसी के घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजनों की जानकारी हुई कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, तब परिजन तिलहर थाने गए और मोबाइल पर फोटो देखकर शव की शिनाख्त की है।
 
तिलहर थाना क्षेत्र के गांव सुनौरा अजमतपुर निवासी नत्थूलाल का 18 वर्षीय कमलजीत कपसेड़ा में एक इंटर कालेज कक्षा 10 का छात्र था। उसकी मौसी गुरगिया थाना तिलहर में रहती हैं। यह गांव रेल लाइन के पार है। कमलजीत ने सोमवार की रात नौ बजे परिवार वालों को बताया कि वह मौसी के घर जा रहा है। वह बहादुरपुर रेलवे हाल्ट के निकट रेल लाइन पार कर रहा था। बरेली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी कटकर मौत हो गयी। लोको पायलट ने बंथरा रेलवे स्टेशन और कंट्रोल को सूचना दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और शव जिस स्थान पर था, वह तिलहर थाना क्षेत्र में आता है। तिलहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर नत्थूलाल ने फोन करके अपनी साली से पूछा कि कमलजीत घर पहुंच गया है। उसकी साली ने कहा कि यहां तो नहीं आया है। परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार वाले सुबह आठ बजे उसकी तलाश में निकले। बहादुरपुर हाल्ट पर पता चला कि रात में एक युवक यहां पर ट्रेन से कट गया है। परिवार वाले तिलहर थाना पर पहुंचे और मोबाइल में फोटो देखकर शव की शिनाख्त की। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : कोतवाली के सिपाही पर खालिस्तानी समर्थकों से मिलीभगत का आरोप

ताजा समाचार

शुभम एक पिता का पुत्र नहीं, देश का सपूत गया: कानपुर में पहलगाम हमले में मृतक के परिजनों से मिले दिनेश शर्मा, संवेदना व्यक्त की
Hockey Tournament: खालसा कॉलेज ने जीता पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी का खिताब 
हरदोई: डोली से पहले उठी अर्थी, शादी से दो ही दिन पहले PM आवास का गिरा छज्जा, मलबे में दबकर दुल्हन की मौत, तीन घायल
लखीमपुर: जमीन नाम कराने से किया इंकार, तो बेटे ने पिता के साथ की मारपीट और दबा दिया गला
भारत में अमेरिकी हास्य कलाकार का शो हुआ रद्द, पहलगाम हमले के बाद भारत नहीं आएंगे केविन हार्ट 
पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत, शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन