प्रयागराज: रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी के जीवन संघर्षों से सीख लेना चाहिए- सुनीता
प्रयागराज, अमृत विचार: प्राथमिकत विद्यालय बसहरा, तरहार, जसरा में मंगलवार को दो महान वीरांगनाओं महारानी लक्ष्मीबाई और देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन बडे़ ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षिका सुनीता कन्नौजिया ने बच्चों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और संघर्ष से सीख लेने की प्रेरणा दिया।
उन्होंने कहा कि ज़िन्दगी में आगे बढ़ने और बहुत कुछ पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है तभी जाकर सफलता मिलती है। शिक्षिका सुनीता कन्नौजिया ने बच्चों को दोनों वीरांगनाओं के वीरता और संघर्ष की की कहानियां सुनाया और सीख लेने की नसीहत दी। कार्यक्रम में विद्मालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, रागिनी, दिव्या, मानवी, , आयुषी सौम्या , सुनैना, अभिषेक, प्रज्ञान, संजू, प्रीतम आर्यन अर्पिता, अंशिका सुप्रिया उत्कर्ष, सत्यम, दीपांजली, राधिका, अन्नया सेजल अर्पित, जैकी सहित अन्य बच्चे मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 : मेलाधिकारी ने पाण्टून पुल निर्माण न होने की जांच का दिया आदेश