बदायूं: चार उपनिरीक्षक, 140 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र बदले, चार लाइनहाजिर
कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने बदले पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र
बदायूं, अमृत विचार। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। सोमवार को एसएसपी ने चार उपनिरीक्षक और 140 सिपाहियों का अन्य थानों पर स्थानांतरण किया गया है। चार सिपाहियों को लाइनहाजिर किया गया है। तत्काल अनुपालन करने का निर्देश दिया।
कई साल से एक ही जगह पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के अंतर्गत सोमवार को दो सूची जारी की गईं। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक संजीव कुमार को थाना कादरचौक, प्रमोद कुमार को थाना फैजगंज बेहटा, इंद्रदेव को थाना जरीफनगर और दातागंज कोतवाली के उपनिरीक्षक मुनेश कुमार को थाना हजरतपुर भेजा गया है। इसके अलावा पहली सूची के अनुसार उसहैत के सिपाही प्रमोद कुमार लाइनहाजिर किया गया है। पुलिस लाइन के जसवीर को फैजगंज बेहटा, देवेंद्र सिंह को उझानी, सुबोध कुमार को अलापुर, अतुल कुमार को कादरचौक, कपिल कुमार को इस्लामनगर, लक्ष्मण सिंह को उझानी, पिंकू कुमार को जरीफनगर, अनीता व ऋतु रानी को उसावां और मूसाझाग के अजय सिंह को सदर कोतवाली, अलापुर के अनिल कुमार को अपराध शाखा भेजा गया है। कोतवाली सदर के मोहित कुमार को यूपी 112 के कार्यालय पर लगाया गया है। कादरचौक से यूपी 112 में स्थानांतरित किए गए हरेंद्र सिंह को अब सिविल लाइन और वजीरगंज से स्थानांतरित की गईं शशि वर्मा को मूसाझाग की बजाय थाना जरीफनगर भेजा गया। बिल्सी से डायल 112 में किया गया विक्की धामा का स्थानांतरण आदेश निरस्त किया गया है। इसके अलावा दूसरी सूची में सहसवान के सिपाही नीरज, जरीफनगर के चरन सिंह, बिल्सी के मोहित भाटी को लाइनहाजिर किया गया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म तो देखने जुटा लोगों का हुजूम