बहराइच: नोटिस के बाद भी नहीं हटा कब्जा तो चला बुलडोजर, तीन मकानों को किया जमींदोज
सरकारी जमीन से तहसील प्रशासन ने हटवाया कब्जा
मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत जालिमनगर में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एसडीएम ने नोटिस जारी किया। लेकिन नोटिस पर कोई जवाब नहीं मिला तो मंगलवार को बुलडोजर की कार्रवाई हो गई। बुलडोजर से अतिक्रमण हटवा दिया है।
तहसील मिहिपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत जालिमनगर में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत गांव निवासी जाफर पुत्र भागल ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार से की थी। एसडीएम ने इसके लिए सोमवार को नोटिस जारी किया था।
इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई। इस पर तहसील की ओर से मंगलवार को बुलडोजर भेजा गया। बुलडोजर ने तीन मकानों को गिरा दिया। इससे लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। इस दौरान चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक राम मनोरथ, हल्का लेखपाल धर्मेंद्र वर्मा समेत पुलिस टीम मौजूद रही।
ये भी पढ़ें- बॉक्सर ने कहा SEX ही मेरी बीमारी का इलाज है: डिमांड सुन हैरान हो गई बॉस्केटबाल कोच युवती, पुलिस कर रही जांच