Kanpur: काम के विरोध पर बच्चियों को गर्म पानी से जला दिया...आरोपी दंपति के खिलाफ FIR, पुलिस ने शुरू की जांच
चमनगंज थानाक्षेत्र की घटना
कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई, जहां घर पर काम करने वाली एक महिला ने दंपति पर दो नाबालिग बच्चियों से जबरन काम करवाने और विरोध करने पर उन्हें गर्म पानी से जलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दलेलपुरवा निवासी महिला कामनी के अनुसार वह हलीम कॉलेज के पास स्थित अब्दुल रहमान के घर पर काम करती थी। 13 नवंबर को वह उनके घर में काम करने गई थी। आरोप लगाया कि अब्दुल व उसकी पत्नी दानिया अपने घर में 10 साल की दो बच्चियों से जबरन काम करवाते हैं। बच्चियों के काम करने से मना करने पर दंपति उनका हाथ गर्म पानी से जला देते हैं। जब यह बातें बच्चियों ने उन्हें बताई तो उन्होंने दंपति से विरोध किया।
विरोध करने पर दपंति ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर धमकाया। वह किसी तरह से वहां से बचकर आई और चमनगंज थाने में आरोपी दंपति के खिलाफ शिकायत की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चमनगंज दिनेश सिंह विष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दंपति के खिलाफ स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, सम्मान को नुकसान पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और बालश्रम के धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: जिंदगी से ऊबकर दो महिलाओं और युवक ने चुनी मौत...अपने को खोकर परिजनाें में मचा कोहराम