रुद्रपुर: शहर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये हड़पने, बंधक बनाकर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायती पत्र आने के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अधिवक्ता फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
शनिवार को हनी ट्रैप प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मानपुर रोड काशीपुर निवासी सतनाम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया था कि वह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। 28 अगस्त 2024 को उसकी काशीपुर स्थित सोहल जनरल स्टोर पर एक महिला हड़बड़ाती हुई आई और पानी देने की बात कही। जिस पर मानवता के नाते महिला को पानी पिलाया तो महिला थैंक्यू अंकल कहते हुए अपना मोबाइल नंबर देकर चली गयी। इतना ही नहीं उसने कभी रुद्रपुर आने पर कॉल करने का न्योता भी दिया।
उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को जब वह अपने दोस्त शिक्षक से मिलने रुद्रपुर आया और मुलाकात के बाद अचानक महिला को कॉल की तो उसने इंदिरा चौक पर मिलने की बात कही। मुलाकात के दौरान महिला ने चाय पीने का निमंत्रण देते हुए वसुंधरा कॉलोनी स्थित भाभी के यहां ले गई। जहां अचानक महिला ने अपने कपड़े उतारना शुरू किया और अचानक कमरे में तीन युवक ने प्रवेश किया जो खुद को अधिवक्ता, प्रधान और एंटी ह्यूमन क्राइम पुलिस का बताते हुए हाथापाई करने लगे। इतना ही नहीं चाकू निकालकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोपियों ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 3.65 लाख रुपये हड़प लिए और फिर धमकी देते हुए छोड़ दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज, कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
तफ्तीश के दौरान मिली सूचना के आधार पर टीम ने पंत कॉलोनी किच्छा निवासी दमयंती वर्मा उर्फ गौरी वर्मा और रंपुरा वार्ड-21 रुद्रपुर निवासी अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हाईकोर्ट के अधिवक्ता विवेक कुमार बठला उर्फ विक्की बठला की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ें - किच्छा: भैंस नहलाने को लेकर हुई जमकर मारपीट