बरेली में धूम मचाएंगे पॉप सिंगर परमिश वर्मा और आर मान, स्टार नाइट में शामिल होने का न गवाएं मौका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : दैनिक अमृत विचार अपने पांचवें स्थापना दिवस पर 23 नवंबर की शाम शहरवासियों के लिए फिर यादगार बनाने जा रहा है। इस बार बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान पर आयोजित स्टार नाइट में मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर परमिश वर्मा और आर मान अपनी आवाज का जादू बिखेरने आ रहे हैं।

अपने पाठकों से मिले अपार प्यार के साथ अमृत विचार ने पांच साल में कई आयाम स्थापित किए हैं। बरेली में अपनी पहली यूनिट की स्थापना करने के बाद अमृत विचार की यात्रा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लखनऊ, मुरादाबाद, हल्द्वानी, कानपुर, अयोध्या समेत कई प्रमुख शहरों में उत्तरोत्तर गति पकड़ रही है। अपने पाठकों का आभार व्यक्त करने के लिए अमृत विचार इस बार भी अपने स्थापना दिवस पर बरेली में स्टार नाइट का आयोजन करने जा रहा है।

इस आयोजन में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एंड रोहिलखंड हॉस्पिटल के साथ फ्यूचर यूनिवर्सिटी, सारस, गंगाशील हॉस्पिटल, बागीचा, अजंता स्वीट्स, रामा-श्यामा, बजरंग एजेंसीज, डॉ. बासु आई हास्पिटल, ब्लूमिंगडेल, आशीर्वाद प्रोडक्ट्स, डिप्लोमेट होटल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, एंबियंस कूलिंग कारपोरेशन, सृष्टि पूर्ति भी पार्टनर बने हैं।

स्टार नाइट में आने के लिए मैं उत्साहित हूं। बरेली वासियों से मेरी अपील है कि इस यादगार शाम का हिस्सा जरूर बनें - परमिश वर्मा, पंजाबी पॉप सिंगर।

स्टार नाइट अद्भुत मंच है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बरेली के दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार हूं- आर मान, सिंगर।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रॉड्स फेलोशिप पाने वाले पहले भारतीय वेटरिनेरियन बने शुभम नरवाल, ऐसे की तैयारी

संबंधित समाचार