कानपुर में चार साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत: गले में टॉफी फंसने पर सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, परिजन अस्पतालों के लगाते रहे चक्कर
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक चार साल के बच्चे के गले में टॉफी फंसने से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे को तड़पता देख परिवार के लोग अस्पताल के चक्कर लगाते रहे। लेकिन इलाज नहीं मिलने पर बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने टॉफी कंपनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, घटना के बाद दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया।
बर्रा जरौली फेस-1 में रहने वाले राहुल कश्यप का चार साल का बेटा अन्वित था। पिता ने बताया कि रविवार शाम को मोहल्ले की एक दुकान से फ्रूटोला नाम की किंडरज्वॉय की तरह बाजार में बिकने वाली टॉफी खरीदी थी। इसे खाने के बाद बच्चे के गले में फंस गई और फिर बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
पानी पिलाते ही टॉफी गले में फंस गई, बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग अस्पताल ले गए। जहां इलाज नहीं मिलने पर दूसरे अस्पताल के चक्कर काटते रहे। इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां सोनालिका दहाड़े मारकर रोने लगी। सोमवार सुबह लोगों ने बर्रा पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।