पीलीभीत: खेत की जुताई करते वक्त दिखा अजगर तो घबरा गए मजदूर
पीलीभीत, अमृत विचार। खेत की जुताई करते वक्त किसान को अजगर दिखा तो उसके होश उड़ गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर ले गई और अजगर को माला जंगल में छोड़ दिया गया।
गजरौला थाना क्षेत्र के बैवहा फार्म के रहने वाले हरजिंदर सिंह फार्मर हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को खेत की जुताई चल रही थी। इस दौरान फार्म हाउस के पास अजगर दिखा। जिसके बाद मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जिस पर काफी लोग जमा हो गए। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर आ गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को टीम ने पकड़ लिया। उसे माला जंगल में छोड़ दिया गया है। अजगर निकलने के दौरान मजदूर घबरा गए थे। सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि टीम के साथ मौके पर गए थे। अजगर को माला जंगल में छोड़ दिया है। रेस्क्यू किया गया अजगर करीब 10 फुट लंबा और 25 किलो वजन का था।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: फरियादी बोला- मैं नहीं राशन कार्ड का पात्र, तीन बार दे चुका पत्र, फिर भी नहीं खारिज हुआ कार्ड