बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े

बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े

बरेली, अमृत विचार। बरेली जीआरपी ने नवजात को चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक महिला और पुरुष दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी करके लाए थे। थाना सफदरजंग पुलिस की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस में दोनों आरोपियों को बरेली जीआरपी ने पकड़ लिया।

सीसीटीवी की मदद से पकड़े आरोपी
शुक्रवार को बरेली जीआरपी को सूचना मिली कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी हुआ है। सफदरजंग पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सभी कोचों में लगे सीसीटीवी खंगाले, इसके बाद बरेली जीआरपी को फुटेज भेज दी।

बीती रात करीब दस बजे ट्रेन में ऑन ड्यूटी तैनात जीआरपी बरेली के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार को इसकी जानकारी मिली। भेजे गए फुटेज की मदद से सभी कोचों में आरोपियों की तलाश की गई। बरेली जीआरपी ने ट्रेन मैनेजर के पास वाले कोच से दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से नवजात भी बरामद कर लिया।

दोनों ने कबूला, सफदरजंग अस्पताल से चुराया नवजात
पूछताछ करने पर पुरुष ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी मोहल्ला संजय नगर, अतर्रा थाना, जिला बांदा बताया। महिला ने अपना नाम साजिया उर्फ माही पुत्री शाहिद बताया। साजिया नई बस्ती दरगाह थाना कांट जिला मुरादाबाद की रहने वाली है। बरेली जीआरपी ने मामले की सूचना शाहजहांपुर कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही शाहजहांपुर में ट्रेन को रोक दिया गया। शनिवार को सफदरजंग पुलिस बरेली पहुंचकर नवजात और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई।

14016 सद्भावना एक्सप्रेस से एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी करके लाए थे, दोनों आरोपियों को थाना सफदरजंग पुलिस को सौंप दिया गया है- अजीत प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बरेली जंक्शन।

यह भी पढ़ें- बरेली: वोट उसी को दें जो पैगंबर-ए-इस्लाम बिल का वादा करे, किसी पार्टी के विरोध से बचें- शहाबुद्दीन

ताजा समाचार

हल्द्वानी: दो स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत
बहराइच: निरीक्षण के बाद 550 बेड के अस्पताल को मिला है एनओसी, सभी विभाग में स्थापित है आग बुझाने के उपकरण
मौत की आग: लखनऊ में अफरा-तफरी, 75 से ज्यादा अस्पतालों को बंद करने की नोटिस, झांसी में 10 शिशुओं की जान जाने से हलचल
Kanpur: पहले गर्भधारण में बीपी की दिक्कत से बच्चे को खतरा, डॉक्टरों ने क्या कहा? यहां पढ़ें...
मंत्री से ठगी का मामला: बरेली, कोलकाता व दिल्ली के खातों में ठगों ने रुपए किए थे ट्रांसफर
योगी के मंत्री मनोहर लाल के सुरक्षाकर्मी पर हमला कर पिस्तौल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार