मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप

राहुल गांधी को हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही -खरेगा

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप

रांची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा होने के बावजूद विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) को हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज तक पहुंच उपलब्ध नहीं कराई जा रही और सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री के लिये शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है। 

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में कथित रूप से देरी करवाने के लिये मोदी और शाह की आलोचना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में शुक्रवार को लगभग दो घंटे की देरी हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह देरी राजनीति से प्रेरित थी। 

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक देवघर हवाईअड्डे पर फंसे रहे थे और क्षेत्र को ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया गया था क्योंकि प्रधानमंत्री खराबी ठीक होने तक वहीं इंतजार कर रहे थे । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कल हमारे नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में जानबूझकर दो की घंटे की देरी की गयी, क्योंकि प्रधानमंत्री अपने विमान में बैठे थे। आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट देरी से उतारा गया, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उतर रहे थे। उनका रास्ता अलग था और मेरा रास्ता अलग था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, वह कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं । मेरे पास भी यह दर्जा है, लेकिन हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में, वे (अधिकारी) कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए है, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री के लिए शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है।’’ 

भाजपा द्वारा उठाए गए घुसपैठ के मुद्दे पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह के पास इसे रोकने की शक्ति है, और इसके बावजूद वह लोगों को डरा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह सो रहे हैं। सत्ता में होने के बावजूद वे घुसपैठ क्यों नहीं रोक सकते। जब वे एक हेलीकॉप्टर को रोक सकते हैं, तो वे घुसपैठियों को क्यों नहीं रोक सकते।" 

खरगे ने केंद्र पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मदद करने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई एवं आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झारखंड में सरकार बनाकर उसके प्राकृतिक संसाधनों को लूटना चाहती है। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं ‘बंट गए तो कट गए’, मैं कहता हूं 'डर गए तो मर गए' ।" उन्होंने सरना धार्मिक संहिता को आदिवासी गौरव का प्रतीक बताया और इसकी रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।  

ये भी पढ़ें- Jhansi Medical College: आग लगने पर हमारे बच्चों को मरने के लिए छोड़कर भाग गए डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने आरोप लगाकर गेट नंबर 2 पर किया हंगामा

ताजा समाचार

मेदांता लखनऊ ने कानपुर में शुरू की कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी ओपीडी, हृदयरोग से जुड़े मरीज होंगे लाभान्वित
अमरोहा: करंट से बंदरों की मौत के बाद बिजली विभाग के खिलाफ फैला आक्रोश
Kannauj: सुपरवाइजर की मौत का मामला: मुआवजा मांग रहे ग्रामीण पुलिस को देखते ही भड़के, मैनेजर से हाथापाई पर हुए उतारू
रामपुर: लाइनमैन की गला घोंटकर हत्या, शव गेहूं के खेत में फेंका
महिला की मौत मामला: डॉ. रामेश कुमार को KGMU प्रशासन ने माना दोषी, चिकित्सा विश्वविद्यालय से किया गया निष्कासित
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पांच घंटे ठप रहा यातायात