बादशाहनगर स्टेशन पर अब मिलेंगी ये सस्ती दवाएं, खुला जन औषधि केन्द्र
लखनऊ, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर अब 50 से 60 फीसदी तक सस्ती दवाएं मिलेंगी। यहां कैंसर की 10 और हड्डी रोग से संबंधित दवाएं 11 रुपये में ही मुहैया होंगी। इन ब्रांडेड दवाओं की कीमत बाजार में 200 रुपये से अधिक है। बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र परियोजना के तहत दरभंगा से बदशाहनगर स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि जन औषधि केंद्र से जेनरिक दवा को बढ़ावा मिलेगा। इससे आमजन को सस्ती दवाएं मिलेंगी। साथ ही में रोजगार भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ में लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग और बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर औषधि केंद्र को मंजूरी मिली थी। यहां पर हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट दर्द आदि से जुड़ी न हो सकती हैं बीमारियों की दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी।
लखनऊ के हर वॉर्ड में खुलना चाहिए औषधि केंद्र:महापौर
महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि जन औषधि केंद्र से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि लखनऊ के सभी 110 वॉडों में एक-एक जन औषधि केंद्र खोले जाएं। इससे लखनऊ वासियों को सस्ती दर पर जेनरिक दवाएं जन औषधि केन्द्र पर आसानी से मिल जायेगी ।
ये दवाएं हैं मौजूद
दवा औषिध केंद्र पर रेट बाहर का रेट
टोमेक्सीफेन कैंसर 10 200
जीरोडॉल पी अर्थराइटिस 11 55
च्यवनप्राश 226 550
लिवोपीन माइग्रेन 68 275
पेन्टॉप एसिडिटी 22 220
भूख वाले सिरप 30 120
प्रोटीन पाऊडर 200 450
बच्चों का डायपर 30 65
इट्राकोनाजोल फंगल 35 256
ग्लूकोमीटर स्ट्रिप के साथ 525 800
नी-कैप 120 200
खांसी सिरप 32 100
यह भी पढ़ेः ATS में तैनात महिला से छेड़छाड़, फाड़े कपड़े, पति को पीटा