शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, दो छात्र घायल 

एक छात्र बरेली रेफर, वैन में दस बच्चे सवार थे, चालक फरार

शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, दो छात्र घायल 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गढ़िया रंगीन-जैतीपुर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी, जिससे स्कूली वैन में सवार दो बच्चे घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी पर लाया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। वैन में दस बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। 

मीरानपुर कटरा में स्थित एक स्कूल के बच्चों को शुक्रवार सुबह आठ बजे जैतीपुर क्षेत्र से वैन चालक सुनील कुमार लेकर आ रहा था। गढ़िया रंगीन-जैतीपुर मार्ग पर स्थित प्रधान फिंलिंग स्टेशन के सामने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार कक्षा पांच का छात्र देव कुमार राठौर निवासी रसेवन थाना कटरा, आठ वर्षीय अंश प्रताप सिंह निवासी कुनिया बहादुरपुर थाना कटरा घायल हो गए। घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। लोगों की सूचना पर कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो घायल छात्रों को सीएचसी पर लेकर पहुंची। छात्र देव कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया। वहीं चालक सुनील कुमार वैन छोड़कर भाग गया। वैन क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। वैन में दस छात्र सवार थे। कटरा प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला