रानीखेत: जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाइयां न मिलने पर रोष 

रानीखेत: जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाइयां न मिलने पर रोष 

रानीखेत, अमृत विचार। गोविंद सिंह मेहरा राजकीय नागरिक चिकित्सालय परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाई न मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर रानीखेत विकास समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि सोमवार (आज) दोपहर 12 बजे से जन औषधि केंद्र में धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।

गौरतलब है कि जन औषधि केंद्र की स्थापना नागरिक चिकित्सालय रानीखेत परिसर में की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि इस केंद्र से गरीब मरीजों को सस्ते दामों पर औषधि उपलब्ध हो सके। लेकिन इस केंद्र से पर्याप्त दवाइयां न मिलने पर स्थानीय लोगों की शिकायत पर इस केंद्र को एनजीओ को सौंप दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। 

विगत दिनों यहां रानीखेत पहुंचे जिलाधिकारी के सम्मुख रानीखेत विकास समिति के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया था। जिस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया था कि स्थिति का जायजा लेकर आम लोगों को दवाइयां मुहैया कराये। उसके बावजूद भी इस केंद्र से आम लोगों को दवाइयां उपलब्ध न होने पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। समिति की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जन औषधि केंद्र में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के गिरीश भगत ने बताया कि जन औषधि केंद्र में निर्धारित समय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - नानकमत्ता: शराब के नशे में दो भाइयों ने की थी हीरा की हत्या

ताजा समाचार

मैंने राक्षस को मार दिया... कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, पत्नी ने किया गूगल सर्च कर ली जान
UPSC Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, ऐसे करें चेक
अयोध्या में बोले केशव प्रसाद मौर्य- पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की हदें पार, हिंदू पलायन को मजबूर
राजस्थान रॉयल्स पर लगा IPL में मैच फिक्सिंग का आरोप, जानें कैसे हुआ खुलासा
Kanpur: चांदी से ऊपर हो गए सोने के भाव, टूटे रिकार्ड, टैरिफ वॉर, सहालग, भारी निवेश और अक्षय तृतीया के मद्देनजर बढ़ी मांग
अमेठी: अवैध संबध में हुई थी दलित युवक की हत्या? चाचा ने कहा- पहले भी करते थे प्रताड़ित, छेड़छाड़ में भेजवाया था जेल