सावधान: सोशल मीडिया पर रील देखकर कर खुद से न करें इलाज
लखनऊ,अमृत विचार। आजकल बहुत से लोग ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर गुजारते हैं, इस दौरान कई लोग डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियों का इलाज भी तलाशते नजर आते हैं, कई लोग सोशल मीडिया पर दी जा रही जानकारियों को सच मान लेते हैं और अपना इलाज भी शुरू कर देते हैं, जो उनके जीवन के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञ भी इस तरह के वीडियो से सावधान रहने की सलाह देते हैं।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित कार्डियोलॉजी विभाग के प्रो.अक्षय प्रधान और प्रो.प्रवेश विश्वकर्मा ने बताया कि शरीर में शर्करा का स्तर बढ़ने पर मधुमेह या उससे संबंधित जटिलताएं हो सकती हैं। एक बार मधुमेह हो जाने पर इलाज और जीवनशैली में सुधार कर इसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। वह भी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए, लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक वीडियो प्रसारित हो रहे। जिनमें मधुमेह यानी की डायबिटीज के मरीजों को कुछ उपाय बताकर इस समस्या से छुटकारा दिलाने की जानकारी दी जाती है।
ऐसे में कई लोग ऐसे वीडियो पर विश्वास कर उनके बताए गए नुस्खे से खुद का इलाज भी शुरू कर देते हैं और पहले से चल रहीं दवाओं को बंद कर देते हैं। इससे उनकी स्थिति बिगड़ सकती है। शरीर में शर्करा यानी की शुगर, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल का लेबल बढ़ने से दिल की गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे कई मरीज इलाज के लिए लॉरी पहुंच रहे हैं।
प्रो. अक्षय और प्रो.प्रवेश ने सलाह देते हुए कहा कि सभी के शरीर की क्षमता अलग-अलग होती है। केवल वीडियो के आधार पर कोई भी दवा शुरू नहीं करनी चाहिए, दवा हमेशा विशेषज्ञ चिकित्सक के सलाह पर ही लेना चाहिए। कई बार सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो के आधार पर लोग अपना इलाज शुरू कर देते हैं विशेषकर डायबिटीज के मामले में, लेकिन कई बार लोगों का यह फैसला उनके जीवन को खतरे में डाल देता है।
इतना ही नहीं फिर डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पाता। उन्होंने बताया कि ऐसे कई मरीज यहां इमरजेंसी में इलाज के लिए आते हैं जो यह बताते हैं कि उन्होंने अपनी डायबिटीज स्वयं से नियंत्रित कर ली है, लेकिन जब उनकी जांच होती है तो अनियंत्रित डायबिटीज निकलती है जिसका दुष्प्रभाव ही उनकों बीमार और गंभीर बिमारी बनाता है।
यह भी पढ़ें: सेक्स लाइफ कर देती है तबाह यह बीमारी, जीभ, नाक, कान और आंख पर भी डालती है गहरा असर