UPHJS 2023: प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 8 दिसंबर को होना था एग्जाम

UPHJS 2023: प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 8 दिसंबर को होना था एग्जाम

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (यूपीएचजेएस) 2023 में सीधी भर्ती के लिए आगामी 8 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित करने की घोषणा की है।

चयन एवं नियुक्ति/वरिष्ठता विभाग से जारी आधिकारिक नोटिस में रजिस्ट्रार मान वर्धन द्वारा उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि और अतिरिक्त जानकारी के बारे में अपडेट के लिए हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहने की सलाह दी गई है। कोर्ट ने परीक्षा के लिए संशोधित तिथि के विषय में कोई निर्देश नहीं दिया है, इसलिए उम्मीदवारों को आगे की अधिसूचना के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

मालूम हो कि उक्त भर्ती उत्तर प्रदेश की उच्च न्यायपालिका के भीतर न्यायिक पदों को भरने के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहना होगा, जिससे कोई महत्वपूर्ण सूचना छूट न जाए।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: झोपडी में सो रहे युवक की सिर कूंचकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव