बहराइच में बिना पंजीकरण के चलते मिले एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी, नोटिस जारी कर दी यह चेतावनी

बहराइच में बिना पंजीकरण के चलते मिले एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी, नोटिस जारी कर दी यह चेतावनी

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के रामपुर धोबियाहार में बिना पंजीकरण के एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी संचालित मिला। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने सीज करने की चेतावनी दी गई है।

जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जगह जगह बिना पंजीकरण के प्राइवेट अस्पताल और जांच केंद्र संचालित है। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से की गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शुरू की गई है। 

cats

सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग वर्मा ने टीम के साथ गुरुवार को रामपुर धोबियाहार बाजार जांच की। यहां पर दो पैथोलॉजी और एक अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होता मिला। जिस पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोटिस जारी किया है। 

डॉक्टर अनुराग ने बताया कि बिना पंजीकरण के जांच केंद्र और अस्पताल का संचालन गलत है। ऐसे में नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर पैथालॉजी और अस्पताल सीज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः छठ माता के जयकारे के साथ घाट पर महिलाओं ने डूबते हुए सूरज को दिया अर्घ्य

ताजा समाचार

Lucknow News | लखनऊ में महापर्व छठ पर घाट पहुंचे CM Yogi, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
Deoria News | देवरिया में छठ पूजा पर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा
UP परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिये अलग काउंटर बनाने का दिया आदेश
UP अब में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की नाप, महिला आयोग का निर्देश- जिम और योग केन्द्रों में भी हों लेडीज प्रशिक्षक
गौचर में सांप्रदायिक बवाल के बाद प्रशासन ने हटाई धारा 163
पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं: केजरीवाल