बाराबंकी: मजदूरी करने आए किशोर पर सोते समय चढ़ी जेसीबी, दर्दनाक मौत...परिजनो में कोहराम
बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। असंद्रा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव स्थित भैरव नाथ ब्रिक फील्ड पर मजदूरी करने आये सीतापुर जनपद के एक किशोर पर सोते समय जेसीबी मशीन चढ़ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक जेसीबी को ईंट-भट्ठे पर खड़ा कर भाग निकला।
बता दें कि राम मगन (14 वर्ष) पुत्र प्रताप रैदास निवासी ग्राम देमल थाना सकरन जिला सीतापुर असंद्रा थाना क्षेत्र के सूरजपुर स्थित भैरव नाथ ब्रिक फील्ड पर अपने फूफा सरविंद पुत्र त्रिभुवन के साथ मजदूरी करने आया था। बुधवार भोर में वह अपने परिवार के साथ जमीन पर सो रहा था। इसी बीच भट्ठा पर खोदाई कर रही जेसीबी उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर चालक जेसीबी खड़ी कर भाग गया। घटना का पता चलने पर परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों के मुताबिक राममगन तीन बहनों सुलेखा, संध्या और रेखा से बड़ा था। मां बाप सहित परिवार का पूरा जिम्मा उसी के ऊपर पर ही था।
वहीं दूसरी तरफ किशोर राम मगन की दर्दनाक मौत के बाद यह भी साफ हो गया है कि तमाम सरकारी दावों के बाद भी ईंट भट्टों पर बाल मजदूरी का चलन अब भी जारी है। कई अन्य भट्ठों पर दूसरे जिलों के बच्चे काम कर रहे हैं। असंद्रा प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेसीबी कब्जे में ले ली गई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Barabanki News: आज टिकैतगंज में बजेगी शहनाई, 69 बेटियों के हाथ होंगे पीले