अयोध्या: मीटर रीडर हड़ताल पर, साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं का बिल रुका

अभियंताओं ने संभाला मोर्चा, रीडिंग कराने के लिए खोजे जा रहे स्वयंसेवी युवक 

अयोध्या: मीटर रीडर हड़ताल पर, साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं का बिल रुका
अयोध्या : सोहावल में परेशान उपभोक्ता उप केन्द्र के लगा रहे हैं चक्कर

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। इस माह मीटर रीडिंग करने से इनकार कर अयोध्या जोन के लगभग 2200 मीटर रीडर हड़ताल पर चले गए हैं। इनके द्वारा की जाने वाली विद्युत उपभोक्ताओं की रीडिंग न होने से लाखों उपभोक्ताओं का बिल इस माह निकल पाना मुश्किल हो गया है और विभाग की करोड़ों रुपए की बकायेदारी बढ़ना तय माना जा रहा है।

नवंबर माह में जोन के सभी 14 डिवीजन में काम करने वाले मीटर रीडरों ने कार्य करने से हाथ खड़ा कर लिया है। हड़ताल पर गए इन मीटर रीडरों के कारण लगभग साढ़े 4 लाख से ज्यादा और विद्युत उपभोक्ताओं के बिल अब तक नहीं निकाल पाए हैं। इनकी देनदारी बकाया में जुड़ने वाली है। अकेले सोहावल और रुदौली डिवीजन को मिलाकर लगभग 90 मीटर रीडर कार्य करते हैं। जिनकी रीडिंग पर विभाग को करोड़ों रुपए का विद्युत मूल्य भुगतान के रूप में मिलता है। एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद अब तक कोई भी मीटर रीडर अपने काम पर वापस नहीं लौटा है। 

रुदौली डिवीजन के अधिशासी अभियंता विनय कुमार सोनी ने बताया अपनी सिक्योरिटी वापस करने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए मीटर रीडर के चलते ठप पड़े रीडिंग का काम संभालने के लिए उप मंडलीय अभियंताओं को वैकल्पिक व्यवस्था बनवाने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही उपभोक्ताओं की रीडिंग का काम शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर उप मंडलीय अभियंता सोहावल मनोज कुमार यादव ने कहा रुदौली और सोहावल की रीडिंग के लिए लगभग 50 स्वयं सेवी तैयार कर लिए गए है। गुरुवार से मीटर रीडिंग का काम और बिल बनाकर उपभोक्ताओं को देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Ayodhya incident : मुंडन संस्कार कराने आ रहे 18 लोग हादसे में घायल

ताजा समाचार