Deoria News: हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीनों को पैर में लगी गोली
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सुरौली क्षेत्र में युवक के हत्या के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को पैर में गोली लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि 7 नवम्बर को सुरौली क्षेत्र में जद्दु परसिया गांव के पास शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के माध्यम से आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस उनकी गिरफ्तारी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार/बुधवार की देर रात एक सूचना के आधार पर सुरौली क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आलोक कुमार राजभर, देवरिया, बृजेश गोस्वामी और अमन गिरी जिला गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि भागते समय तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सभी का महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल में उपचार हो रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह की हत्या की थी। गौरतलब है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को करणी सेना ने विशाल प्रदर्शन किया था, जिसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें:-Mathura News: मथुरा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे, तीन गंभीर