Bareilly: यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से 12 स्पेशल ट्रेनें मिलीं

Bareilly: यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से 12 स्पेशल ट्रेनें मिलीं

बरेली, अमृत विचार : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा 13 नवंबर को 12 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। लालकुंआ, दिल्ली, छपरा और दरभंगा से चलने वाली ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अब भी है। उसे कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 13 नवंबर को 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल ट्रेन लालकुआं से दोपहर 1.30 बजे चलाई जाएगी।

यह ट्रेन दोपहर 3.05 बजे बरेली जंक्शन आएगी और बदायूं, मथुरा होते हुए राजकोट को जाएगी। 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन रात 10.30 बजे राजकोट से चलकर तीसरे दिन रात 1.45 बजे बरेली पहुंचेगी। वाराणसी सिटी से लालकुआं 05056 विशेष ट्रेन दोपहर 2.15 बजे चलाई जाएगी। यह ट्रेन सीतापुर, लखीमपुर, गोलाकोर्णनाथ, मैलानी, पूरनपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होते हुए सुबह 4.35 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और दूसरे दिन 11 बजे बरेली आएगी। सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल 04031 स्पेशल ट्रेन गरीब रथ सहरसा से दोपहर 1 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 10 बजे बरेली आएगी। दरभंगा-दिल्ली-04067 स्पेशल ट्रेन शाम 6 बजे दरभंगा से चलकर अगले दिन सुबह 11.32 बजे बरेली जंक्शन आएगी। दिल्ली-दरभंगा 04068 ट्रेन पुरानी दिल्ली से शाम 7.30 बजे चलकर रात 12.01 बजे बरेली आएगी। 

04525 सहरसा से शाम 7 बजे चलकर सरहिंद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 3.20 बजे बरेली आएगी। दिल्ली-जयनगर 04006 ट्रेन पुरानी दिल्ली से रात 11 बजे चलकर रात 3.45 बजे बरेली आएगी। इसके अलावा नई दिल्ली से छपरा जाने वाली 05112 ट्रेन नई दिल्ली से दाेपहर 12.50 बजे चलकर शाम 6.38 बजे बरेली जंक्शन आएगी। छपरा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 05109 ट्रेन छपरा से शाम 5.45 चलकर दूसरे दिन सुबह 6 बजे बरेली पहुंचेगी। टनकपुर से दौराई जाने वाली 05097 ट्रेन टनकपुर से शाम 6.25 बजे चलकर रात 9.25 बजे जंक्शन के पूर्वोत्तर रेलवे के प्लेटफार्म पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

ताजा समाचार

Kanpur: जवाहरपुरम योजना का होगा विस्तार; काश्तकार नहीं लगा सकेंगे अड़ंगा, केडीए ने उठाया ये कदम...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं