विनायक का आतिशी शतक, जीता यार्कर क्लब

विनायक का आतिशी शतक, जीता यार्कर क्लब

लखनऊ, अमृत विचार: विनायक निगम (117 रन, 54 गेंद, 14 चौके, 6 छक्के) के आतिशी शतक की बदौलत यूथ क्रिकेट क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास लीग बी डिवीजन लीग मैच में यंग चैंलेंजर क्लब को 9 विकेट से हरा दिया। सूर्या क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। तालिब खान ने 78 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाये। उन्होंने 11 चौके और नौ छक्के जड़े। राजेश यादव ने 74 रन बनाये। जवाब में यूथ क्रिकेट क्लब ने मात्र एक विकट पर 23.2 ओवर में 225 रन बनाये और जीत दर्ज की। विनायक निगम ने यार्कर क्लब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 54 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्के की सहायता से 117 रनों की पारी खेली।

प्रखर ने लाइफ केयर को दिलाई जीत
बी डिवीजन के एक अन्य मुकाबले में मैन ऑफ द मैच प्रखर मिश्रा के हरफनमौला खेल की बदौलत लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने सेंट्रल क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हरा दिया। एसएआर क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 32 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाये। अमन पण्डेय ने सबसे अधिक 26 और प्रियांशु पाण्डेय ने 24 रन बनाये। लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने प्रखर मिश्रा, हिमांशु यादव और अमन पाण्डेय ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में लाइफ केयर क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाये और जीत हासिल की। प्रखर मिश्रा ने 47 और सर्वेश राजभर ने 37 रनों की पारी खेली। सेंट्रल क्ल्ब की ओर से कातिर्क सिद्धू ने 3 विकेट लिये।

यह भी पढ़ेः Tennis Tournament: मैच में हुआ बड़ा उलटफेर, यूपी के यश पहुंचे क्वार्टर फाइनल में