पीलीभीत: अब बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया तो हो जाएगी मुश्किल, पुलिस ने कर दिए आदेश..जानिए पूरा मामला

पीलीभीत: अब बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया तो हो जाएगी मुश्किल, पुलिस ने कर दिए आदेश..जानिए पूरा मामला
प्रतीकात्मक फोटो

पीलीभीत, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में रात के वक्त आसमान में ड्रोन उड़ता देखकर हड़कंप मच गया।  इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल कराई तो एक वैवाहिक समारोह की वीडियो बनाने के लिए ड्रोन उड़ाने की बात सामने आई।  ड्रोन उड़ाने वालों से नोटिस भरवाया गया। साथ ही पुलिस ने अब बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बता दें कि सोमवार रात को  पुलिस को सूचना मिली कि शहर क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन उड़ाया जा रहा है। इसे लेकर कुछ लोगों ने फोटो वीडियो बना लिए थे। इसे लेकर आपत्ति जताई गई थी।  शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच की। जिसमें सामने आया कि बरखेड़ा क्षेत्र के परेवा अनूप गांव के रहने वाले संतोष राठौर वर्तमान में राजीव कॉलोनी में रहते हैं।उनके पास दो ड्रोन हैं। वह शादी  समारोह में ड्रोन से वीडियो बनाते हैं। इसी क्रम में सोमवार रात करीब आठ बजे शहर के गैस चौराहा के पास एक बरात घर में आयोजित वैवाहिक समारोह में उनका भतीजा सोने राठौर विवाह समारोह की वीडियो फुटेज बनाने के लिए ड्रोन उड़ा रहा था। वीडियो फुटेज पुलिस ने चेक किया तो कोई आपत्तिजनक वीडियो प्राप्त नहीं हुई। सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत ड्रोन उड़ाने वाले दोनों युवकों से नोटिस भरवाया गया है।  पुलिस की ओर से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति द्वारा भविष्य में ड्रोन उड़ाने से पहले संबंधित अधिकारी से अनुमति नहीं ली तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हत्याकांड के बाद भीड़ में माफी मांगने वाले दरोगा का तबादला, एक लाइन हाजिर