कानपुर में रिश्वत मांगने पर कल्याणपुर अतिरिक्त इंस्पेक्टर लाइन हाजिर...पुलिस कमिश्नर ने बैठाई विभागीय जांच

कानपुर में रिश्वत मांगने पर कल्याणपुर अतिरिक्त इंस्पेक्टर लाइन हाजिर...पुलिस कमिश्नर ने बैठाई विभागीय जांच

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे कल्याणपुर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। एक दिन पहले पीड़ित परिजन और दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।  

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंस्पेक्टर को हटाया गया है। एक गारमेंट कंपनी के मैनेजर विशाल जाजू ने मसवानपुर निवासी दीनबंधु दीक्षित व उनके बेटे आदित्य के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसकी विवेचना अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सौंपी गई थी। इंस्पेक्टर ने दीनबंधु को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। आरोप है कि उन्हें छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया था।

ताजा समाचार

हल्द्वानी: संभल में बनभूलपुरा जैसी हिंसा, हल्द्वानी में अलर्ट मोड पर पुलिस
मेरठ: मामूली बात पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार
हल्द्वानी: दिल्ली सीमा पर भी नहीं जा पा रही बसें,  यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बहराइच: स्टार्ट करते समय पंपिंग सेट में हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत, परिजनों में कोहराम, देखें वीडियो
Unnao: पारंपरिक खेती छोड़ अदरक की खेती कर झोली भर रहे ‘इंद्रमोहन’...अन्य किसानों को भी खेती करने के लिए करते है प्रेरित
AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच