कानपुर में सड़क पर गुंडागर्दी: बीचो बीच खड़ी की कार, बंदूक दिखाकर धमकाया, जाम लगने पर हटाने को कहा तो दी धमकी

कानपुर में सड़क पर गुंडागर्दी: बीचो बीच खड़ी की कार, बंदूक दिखाकर धमकाया, जाम लगने पर हटाने को कहा तो दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थाने से कुछ दूरी पर कार सवार चार लोगों ने बीच सड़क पर गुंडागर्दी की। घटना का वायरल वीडियो में इसे देखा जा सकता है। कार सवार ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी और खरीदारी करने लगा। कुछ ही देर में सड़क पर लंबा जाम लग गया। हार्न का शेर गूंजने लगा, लोगों ने कार हटाने को कहा तो कार में सवार असलहाधारी ने बंदूक दिखाकर धमकाया। 

वीडियो का संज्ञान लेकर एसीपी स्वरूपनगर इंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि शुक्रवार रात की घटना है। कार हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। वाहन मालिक व शस्त्र धारक का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि धमकाने वाला कौन है। 

वायरल वीडियो नजीराबाद सड़क का है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह कार सड़क के बीचोबीच खड़ी की गई है। आसपास वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बनी। वाहनों चालकों के हार्न बजाने से काफी देर सड़क पर शोर होता रहा। इसी बीच एक व्यक्ति ने कार हटाने को कहा, इस पर कार से एक व्यक्ति बंदूक लिए उतरा और उससे कहासुनी हुई। विरोध करने वाले को धमकाया गया। 

वायरल वीडियो में एक युवक नीली शर्ट पहने है। जो बीचोबीच सड़क पर कार रोककर फूल खरीदने उतरता है। जाम लगने व विरोध होने पर एक अन्य व्यक्ति कार से बंदूक लेकर उतरता है। वह धमकाते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब जांच की गई तो लोगों ने बताया कि कार हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

आचार संहिता के बीच पुलिस मुस्तैदी पर सवाल 

सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव है, इसलिए आचार संहिता लागू है। ऐसे में नजीराबाद थाने से कुछ दूरी पर ऐसी घटना पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठा रही है। बंदूक दिखाकर धमकाया जा रहा है। एसीपी स्वरूपनगर का कहना है कि प्रकरण का संज्ञान लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: नसीम के आंसूओं पर पूजा पाल का दर्द याद कराया...भाजपा विधायक बोले- वोट करते समय नसीम के आंसू नहीं बल्कि...

 

 

ताजा समाचार

IND vs SA : केएल राहुल की कोहनी में लगी चोट, पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध 
Russia Ukraine War : डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का दोहराया संकल्प, पश्चिम एशिया में लाएंगे शांति 
कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में सुनवाई 25 को...अभियोजन की ओर से किया गया एतराज
छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, कक्षा 9 से 12 तक के ओबीसी विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज में बढ़ी 25 सीटें: मरीजों को मिलेगा फायदा  
भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी अधिकारी लीजा कर्टिस ने बताया